Skip to main content

Featured

Dear December ❣️

 डियर दिसंबर, तुमसे इश्क़ क्यों है, ये बताना आसान नहीं ..तुम्हारे आते ही नए साल की गिनती शुरू हो जाती है,पर मेरे लिए तुम सिर्फ एक महीना या तारीख नहीं, एक दरवाजा हो—नए सफर, नई कहानियों और नए रास्तों का जो मेरी मंजिलों के और भी मुझे करीब लेकर जाता है ... तुम्हारी ठंडी हवाएं जब चेहरे को छूती हैं, लगता है जैसे पुराने गमों को उड़ाकर ले जा रही हो.. हर बार उसी मलबे में एक नई राह दिखाई है.. शायद इसलिए मैं तुम्हें हर बार एक उम्मीद की तरह देखती हूं.. तुम्हारे आते ही पेड़ों से गिरते पत्ते मुझे सिखाते हैं, कि कुछ छोड़ देना भी जरूरी होता है आगे बढ़ने के लिए.. तुम्हारी शफ्फाक शामों में, जब सूरज धीमे-धीमे डूबता है, मैं खुद को तुम्हारी गोद में एक बच्ची की तरह पाती हूं.. सहमी हुई, पर भरोसे से भरी...तुम्हारे साथ मैं अपना सारा बोझ हल्का कर देती हूं...तुम्हारी दस्तक हमेशा रहती है, एक दुआ की तरह, एक बदलाव की तरह.. तुम्हारी रूह की सर्दियों में जीते हुए, गुजरे हुए साल के लम्हों को फिर से जीती हूं ... ताकी इस गुजरे हुए साल की यादें छोड़कर आगे नए साल में बढ़ पाऊं .. नई उम्मीदों के साथ .. कुछ साथी जो साथ चल...

Feelings...

किसी गहरे कुएं से होते है ये मन,रहस्यमय और मौन ,इस मन में ना जाने कितने एहसास होते है..

ये एहसास ही है जिन्होंने इंसान को जिंदा रखा है ..इन एहसासों के कितने ही रूप होते जिनको समझना मुश्किल होता है..

इनमें से एक है प्यार का एहसास जो हमे हर किसी के लिए महसूस नहीं होता..इस एहसास को वहीं समझ सकता है जिसने कभी सच्चा प्यार किया हो..कोई किसी एक इंसान के साथ कोई अपनी पूरी दुनिया समेट लेता है ..किसी को छूने का ,किसी को पाने का ,किसी का हो जाने का एहसास ,

पूरी पूरी रात किसी के खयालों में खो जाने का एहसास,
किसी को खोकर किसी उसकी कमी का एहसास ..किसी की यादों में पूरी उम्र गुजार देने का एहसास.. प्यार में खुद को खो देने का एहसास.

और इन्हीं एहसासों की फिर कहानियां होती है कुछ अधूरी ,तो कुछ पूरी ... कुछ कही गई तो कुछ अनकही रह जाती है .
पर सबकी की एक कहानी होती है ..शायद ही कोई होगा जिसकी कोई कहानी नहीं होती ...और इनमें से सबसे ज्यादा चुभती है

अधूरी, अनकही कहानियां ...!!


Comments

Popular Posts