Skip to main content

Featured

तुम

 तुम भागते क्यों हो? : डर लगता है? : किस बात का डर लगता है ? मुझसे, या खुद से? प्यार से… या मेरी आँखों में दिखाई देने वाली अपनी परछाई से? : हां शायद ??  : अच्छा ? अजीब हो तुम…अब तक भीगने का सलीका नहीं आया तुम्हें…बारिश से भी, मोहब्बत से भी ! तुम सोचते हो मैं तुम्हें बाँध लूँगी? है न ?? : कितने सवाल पूछती हो ?? सवालों की पुड़िया कही की ! चलो मैं जा रहा हूं !  : वापस भाग लिए तुम न ! : क्या मैं न! : कुछ नहीं 

How was the day ...

दिन भर की आपा धापी उलझनों से भरे दिन के बाद शाम को कोई अगर पूछ ले
"कैसा रहा दिन" असली सुकूँ वही होता हैं..

कोई ऐसा हो जो दिन भर की हमारी परेशानी, उलझनों को सुने,समझे, दुखी मन को हँसी से भर दे ..

बस बातो से ही सही

ऐसा कोई शख्स होना चाहिए,

ऐसा प्रेम होना चाहिए..!!


Comments

Popular Posts