Skip to main content

Featured

तुम

 तुम भागते क्यों हो? : डर लगता है? : किस बात का डर लगता है ? मुझसे, या खुद से? प्यार से… या मेरी आँखों में दिखाई देने वाली अपनी परछाई से? : हां शायद ??  : अच्छा ? अजीब हो तुम…अब तक भीगने का सलीका नहीं आया तुम्हें…बारिश से भी, मोहब्बत से भी ! तुम सोचते हो मैं तुम्हें बाँध लूँगी? है न ?? : कितने सवाल पूछती हो ?? सवालों की पुड़िया कही की ! चलो मैं जा रहा हूं !  : वापस भाग लिए तुम न ! : क्या मैं न! : कुछ नहीं 

Story

एक कहानी जब हमें अपनी सी लगने लगती है न ... तो उसी पल हमारी अपनी कहानी बदल जाती है ...

ये कहानियां भी कितनी समझदार होती हैं न ..!!

एक कविता कहीं बैठी स्वयं को लिख रही है ...उसका कोरापन कब भरेगा पता नहीं... पर उसका वादा है की भरते ही वो आएगी ...

 तब तक मैं इंतज़ार करूँगा .....!!

Comments

Popular Posts