Skip to main content

Featured

Dear December ❣️

 डियर दिसंबर, तुमसे इश्क़ क्यों है, ये बताना आसान नहीं ..तुम्हारे आते ही नए साल की गिनती शुरू हो जाती है,पर मेरे लिए तुम सिर्फ एक महीना या तारीख नहीं, एक दरवाजा हो—नए सफर, नई कहानियों और नए रास्तों का जो मेरी मंजिलों के और भी मुझे करीब लेकर जाता है ... तुम्हारी ठंडी हवाएं जब चेहरे को छूती हैं, लगता है जैसे पुराने गमों को उड़ाकर ले जा रही हो.. हर बार उसी मलबे में एक नई राह दिखाई है.. शायद इसलिए मैं तुम्हें हर बार एक उम्मीद की तरह देखती हूं.. तुम्हारे आते ही पेड़ों से गिरते पत्ते मुझे सिखाते हैं, कि कुछ छोड़ देना भी जरूरी होता है आगे बढ़ने के लिए.. तुम्हारी शफ्फाक शामों में, जब सूरज धीमे-धीमे डूबता है, मैं खुद को तुम्हारी गोद में एक बच्ची की तरह पाती हूं.. सहमी हुई, पर भरोसे से भरी...तुम्हारे साथ मैं अपना सारा बोझ हल्का कर देती हूं...तुम्हारी दस्तक हमेशा रहती है, एक दुआ की तरह, एक बदलाव की तरह.. तुम्हारी रूह की सर्दियों में जीते हुए, गुजरे हुए साल के लम्हों को फिर से जीती हूं ... ताकी इस गुजरे हुए साल की यादें छोड़कर आगे नए साल में बढ़ पाऊं .. नई उम्मीदों के साथ .. कुछ साथी जो साथ चल...

Good bye ....

सुनो शिव ,

आज हम आपको मुक्त करते है हमारे सारे सवालों से.. बस प्रेम हमेशा रहेगा आपसे .. मेरे जीवन में कोई भी आपकी जगह नहीं लेगा ये वादा रहा .. क्यूंकि मै मेरे इस प्रेम को प्रेत नहीं होने देना चाहती .. आपको पता है शिव किसी आकस्मिक मृत्यु सा होता है प्रेम का जाना, जैसे दावानल फैलता है चौंधते हुए जंगल के हरेपन को काला करता हुआ, बचने को बचता है बस कुछ अनकही बाते और सवाल शब्दों में भटकते हुए...एक वक्त के बाद जिन्हें किसी उत्तर की अपेक्षा नहीं रहती है.. हा अब मेरे सवालों को भी किसी जवाब की अपेक्षा नहीं रही ..हम बस मीरा सा आपको चाहेंगे ..खुद को राधा नहीं कहेंगे क्यूंकि वो हक आपने किसी और को दिया .. 

और हां अब बस ईश्वर से प्रार्थना करना की हम कभी ना मिले .. मेरा इंतजार अब आपके कभी ना आने के यकीन में तब्दील हो चुका है ..शायद हमारे प्रेम में ही कमी थी जो आपको अपना ना बना सके .. ! वरना यूं आप हमे छोड़ कर नहीं जाते किसी और के पास ... हम यह भी नहीं कहेंगे की एक नई जिंदगी शुरू करेंगे ..नहीं हम बस यही आपके साथ ठहर जाएंगे ..आपके  चंद लम्हों के प्रेम के साथ.. हां यही कहूंगी आपने हमे जीवन ke सबसे ख़ूबसूरत लम्हें दिए है .. शुक्रिया उसके लिए .. 

( I love you and I shall live with you always ..though  the pain of living your love is unbearable for me..)

बस आपको नहीं लिखेंगे अब से ..

( I don't know how much I am gonna keep my these words because whenever I think to write it's u who came in my words first , it's like I had lost myself .. my heart n my words r not mine it act like they are u r side not mine n I am fed of this pain, I don't even understand why my heart beats for a person who don't even remember me  .I had lost everything...)
   
अलविदा शिव ... !!

हमेशा खुश रहना अपने प्रेम के साथ ...!!

Comments

Popular Posts