Skip to main content

Featured

Love

  बैठा हूँ उसी छत के कोने में, जहां कभी हम दोनों बैठा करते थे। वो चांद, वो सितारे, आज भी वहीं हैं, पर अब उनकी रौशनी कुछ फीकी लगती है.. तब कुछ बातें तुम्हारी होती थीं, और हम हल्के से मुस्कुरा देते थे.. तुम्हारी आंखों में शर्म का वो प्यारा सा एहसास, अब सिर्फ एक याद बनकर रह गया है.. वो चांद अब भी वही है, पर उसकी चांदनी में वो पहले सी चमक नहीं.. तारों की टोली भी अब कुछ अधूरी लगती है, जैसे हमारे रिश्ते की तरह कुछ कम हो गई हो.. कभी ये जगह हमें सुकून देती थी, अब बस यादों का भार लिए चुपचाप खामोश खड़ी है.. जहां कभी बातें होती थीं,वहा अब बस ख़ामोशियाँ घिरी रहती हैं.. यादों की गीली लकड़ियाँ, मन के किसी कोने में धीमे-धीमे सुलगती रहती हैं वो ठंडी आहटें अब भी हैं, पर वो गर्मी जो दिल को छूती थी, कहीं खो गई है आंखें अब पसीजती नहीं, वो आंसू भी शायद थक गए है.. बस एक भारीपन है, जो इस जगह से निकलने का नाम ही नहीं लेता.. अब इस छत पर आना, सुकून कम और दर्द ज़्यादा देता है.. वो समय तो बीत गया, पर यादें आज भी यहां की हर ईंट में बसी हैं.. शायद, कुछ चीज़ें वैसे ही रह जाती हैं— मद्धम, अधूरी, जिन्हें समय भी बदल नह

Right and Wrong

 ‍‍‍सब कुछ कह लेने के बाद भी कुछ बातें दफ़्न रह जाती हैं, सीने के अंधेरे में... अकेलेपन की आदत भीड़ का हिस्सा होने नहीं देती..दुनिया चलती रहती है और हम वही कही ठहरे हुए है .. क्या सही क्या गलत के बीच में .. हम कभी तय नहीं कर पाए सही और गलत का फासला .. क्योंकी जो मेरे लिए सही था वो समाज के लिए गलत फिर .. बस हम ऐसे ही रुके रह गए इन फासलों में कही ..

हमसे कभी किसी ने कहा नहीं कि क्या ग़लत है और क्या सही.. और सब सही सीखने की होड़ में जब हम ग़लत हुए तो सबने हमपर ऊँगलियाँ उठायीं... जिंदगी के किसी गलत मोड़ पर हम कभी कभी बहुत अकेले हो गए, तब भी किसी ने हमे कांधे पर हाथ रखकर यह नहीं कहा , "सब सही होगा" ..जब की रिश्तों की इतनी भीड़ थी..एक उम्र के मोड़ पर जब हमने अपने गलत से सीखा तब सबने हमे अपनाया, हमे वो जगह दे दी गई , जिसके हक़दार थे हम ..फिर अगले कुछ मोड़ पर फिर कुछ गलत हुआ और सबने हमे छोड़ दिया..एक-एक करके गये सब, इनमे वो भी थे जो कभी हमारे जाने की बात पर रो पड़ते थे..इस सही और गलत ने हमे बहुत कुछ सीखा दिया अब हम सब कुछ जानते है  हार-जीत, उदासी, ग़म, वादा-कसमें, हँसी, तन्हाई... सब कुछ...! 

हां अब शायद हम चुप रहने लगे है .. समाज की चौखटे जो सही थी उनमें रहने लगे तो अब कोई कुछ नहीं कहता.. अब किसी मोड़ पर वो लोग भी मिलने लगे हैं जो हमे छोड़ गये थे और आश्चर्य तो ये है की वो अब यकीं दिलाना चाहते हैं कि वो अब भी हमारे साथ हैं तो हम बस हँस पड़ते है और आगे बढ़ जाते है..

उदासियों की रातों में हम अब भी अकेले अमावस के आसमान में सितारे तकते हुए, खुद से बातें करते है .. क्योंकि हम अब समझ चुके है बहुत पहले ही कि सफ़र में हमारे साथ सिर्फ हम ही है... ये जो काफिले लगे हुए है वो झूठे हैं ....थोड़ा सा गलत होने पर वो हमे फिर से किसी मोड़ पर छोड़ जाएंगे या उनका साथ छुट जाएगा हम गुनगुनाते है कोई धीमी ग़ज़ल और रात के साथ सुबह का इंतजार करते है ..

हमने सीख लिया है, कि जीने का कोई तरीका नहीं होता..हम अब ये भी अच्छे से जानते है की अकेलापन बेहतर है, बेवजह की भीड़ से..हम अब मुस्कुराकर आगे बढ़ जाते है भावुक बातों पर..क्योंकि हम किसी से नहीं कह सकते कि हमारी भावनायें अब निष्ठुरता में बदल चुकी हैं और हम अब बेफिक्र है, खुश है अकेलेपन में... 

जैसे वो अकेला चाँद आसमान में...!

Comments

  1. तुम्हारे शब्द... एहसास... अपनापन... प्रेम... और संवेदना !!! ��

    ReplyDelete
  2. आपने तो दिल की बात कह डाली...!..Really Osssm Writings ..😍👍

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular Posts